
बिहार (Bihar) में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) का मुद्दा बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को भी विधानसभा में उठा. मंगलवार को सदन के बाहर और अंदर विपक्षी दलों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (MangalPandey) के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व सदन के बाहर भाकपा-माले के विधायकों ने बैनर-पोस्टर लेकर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. इसके बाद जब सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई तब सदन के अंदर राजद (RJD) के सदस्यों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया.
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की, लेकिन सदस्य स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा करते रहे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. गौरतलब है कि एईएस के मुद्दे पर सोमवार को सदन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की ओर से जवाब दे चुके हैं. बिहार के मंत्री और भाजपा के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि राजद बच्चों की मौत पर राजनीति कर रही है. बच्चों की मौत का सभी लोगों को दुख है. यह भी पढ़ें- शराब पीकर नशे की हालत में पहुंचे बिहार तो पुलिस करेगी कार्रवाई: सुप्रीम कोर्ट
Opposition #RJD and #CPIML members on July 2 disrupted proceedings in the #BiharAssembly for the third consecutive day over death of 154 children in #Bihar due to #AES and demanded the resignation of state Health Minister #MangalPandey.
Photo: IANS pic.twitter.com/SUXNq0mrJr
— IANS Tweets (@ians_india) July 2, 2019
राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के कारण राज्य की कई मांओं की गोद सुनी हुई हैं. ऐसे में उनका मंत्रिमंडल में बने रहना सही नहीं है.