Bihar: LJP में आंतरिक कलह के बाद JDU का दावा, कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में, पार्टी में होना चाहते हैं शामिल

लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद आंतरिक कलह मचा हुआ है. इस बीच जनता दल युनाइटेड की तरफ से दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और जल्द टूट कर वे जेडीयू में आ सकते हैं.

कांग्रेस (Photo Credits: PTI)

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP ) में टूट के बाद आंतरिक कलह मचा हुआ है. इस बीच जनता दल युनाइटेड की तरफ से दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और जल्द टूट कर वे जेडीयू में आ सकते हैं. जेडीयू की तरफ से यह दावा पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने किया है. संजय सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस डूबती नैया है और उसमें कोई सवार होना नहीं चाहेगा. इसलिए कांग्रेस छोड़कर उनके नेता दूसरे पार्टी में आना चाहते हैं.

वहीं सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी के बारे में कहा कि एलजेपी की टूट में जेडीयू का किसी भी प्रकार की भूमिका नहीं हैं. एलजेपी में टूट हुई तो उसके पीछे पारिवारिक विवाद है. जिसके चलते पार्टी टूटी हैं. यदि समय रहते ही पारिवारिक विवाद सुलझा लिया गया होता तो शायद पार्टी नहीं टूटती. यह भी पढ़े: LJP Split: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से चिराग पासवान की छुट्टी, सूरजभान सिंह को मिली कमान

बता दें कि कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए में शामिल जेडीयू में एनडीए में दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. चुनाव परिणाम के बाद से ही जेडीयू अपने कुनबे को बड़ा करने में जुटी है.

विधानसभा चुनाव में एलजेपी और  बीएसपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की थी और दोनों दलों के विधायक जेडीयू में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है जेडीयू  खुद को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के विधायकों को भी अपने पाले में कर सकती है. वैसे, कांग्रेस में टूट की खबर चुनाव के बाद से ही सामने आती रही है, लेकिन कांग्रेस ने अब तक अपने विधायकों को संभालकर रखा है.

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\