पटना, 30 दिसंबर. बिहार (Bihar) में नई सरकार बनने के बाद भी नीतीश सरकार लगातार सुर्खियों में है. सूबे में हो रहे आपराधिक मामलो सहित कई चीजों को लेकर आरजेडी की तरफ से नीतीश सरकार पर हमला बोला जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार की सियासत को लेकर आरजेडी नेता श्याम रजक (RJD Leader Shyam Rajak) ने बड़ा दावा कर खलबली मचा दी. रजक ने कहा कि 17 जेडीयू विधायक राजद के संपर्क में हैं और जल्द ही आरजेडी में शामिल होने वाले हैं. उनके इस बयान के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच राज्य के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पुरे मसले पर प्रतिक्रिया दी है. नीतीश ने कहा कि सब बेबुनियाद है, इन खबरों में कोई दम नहीं है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के 17 विधायकों के राजद के संपर्क में होने के दावे पर कहा कि कोई भी अगर किसी प्रकार का दावा कर रहा है, सब बेबुनियाद है, उसमें कोई दम नहीं है. ऐसी कोई बात नहीं है. रजक ने यह भी कहा कि वे इंतजार कर रहे हैं कि कुछ और जेडीयू के विधायक पार्टी छोड़ने का फैसला करेंगे और आरजेडी में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पुरे घटनाक्रम पर पैनी नजर है. यह भी पढ़ें-Bihar: आरजेडी ने JDU को दिया महागठबंधन में शामिल होने का न्योता, कहा- नीतीश कुमार करें विपक्ष का नेतृत्व
ANI का ट्वीट-
कोई भी अगर किसी प्रकार का दावा कर रहा है, सब बेबुनियाद है, उसमें कोई दम नहीं है। ऐसी कोई बात नहीं है : बिहार CM नीतीश कुमार, जेडीयू के 17 विधायकों के राजद के संपर्क में होने के दावे पर pic.twitter.com/6DGoNdKTjt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2020
आरजेडी नेता श्याम रजक ने दावा किया है ये 17 विधायक बीजेपी की कार्यशैली से काफी नाराज चल रहे हैं. यही कारण है कि इन लोगों ने राजद में शामिल होने का मन बनाया हुआ है. लेकिन इन्हें अभी रोका गया है क्योंकि दल-बदल कानून के तहत इनकी सदस्यता रद्द हो सकती है.