पटना: अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने और नीतीश कुमार का बयान कि चुनाव के बाद वे सीएम नहीं बनना चाहते थे. लेकिन बीजेपी के कहने पर उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बारे में फैसला लिया. सीएम नीतीश कुमार के (CM Nitish Kumar) के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. जिसका लोग अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं. इस बीच आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी (Narayan Choudhary) ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया हैं.
नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता देते हुए आरजेडी नेता चौधरी ने कहा, बीजेपी छोटे दलों को पसंद नहीं करती और उन्हें नष्ट करना चाहती है. चौधरी ने कहा भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि जेडीयू, एनडीए छोड़ दे. ऐसे में आरजेडी नीतीश कुमार से एनडीए छोड़ने, महागठबंधन में शामिल होने और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करती हैं. हम चाहेंगे कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश कर विपक्ष का उन्हें नेतृत्व करना चाहिए. यह भी पढ़े: Bihar: नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- मुझे सीएम बनने की इच्छा नहीं थी, बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बना सकती है
#WATCH BJP doesn't like smaller parties & wants to destroy their entity. BJP wants JD(U) to quit NDA. We appeal to Nitish Kumar to leave NDA, join Mahagathbandhan, & make Tejashwi Yadav the CM. He should enter national politics & lead the opposition: RJD's Uday Narayan Choudhary pic.twitter.com/NRSBevIVqi
— ANI (@ANI) December 29, 2020
हालांकि एक दिन पहले नीतीश कुमार के सीएम बनने वाले बयान पर आरजेडी नेता मनोज झा ने तंज कसा था. उन्होंने कहा 40-45 सीटें लाने के बाद आप कह रहे हैं आपको दबाव में सीएम बनाया गया. क्यों आपने यह दबाव स्वीकार किया? अरुणाचल में आपके 6 विधायकों को तोड़ा गया और आपके लोग प्रतिकार तक नहीं कर पाए. इतनी लाचारी हमने बिहार के किसी कद्दावर नेता में नहीं देखी थी.