Bihar: आरजेडी ने JDU को दिया महागठबंधन में शामिल होने का न्योता, कहा- नीतीश कुमार करें विपक्ष का नेतृत्व
सीएम नीतीश कुमार व आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी (Photo Credits ANI)

पटना: अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने और नीतीश कुमार का बयान कि चुनाव के बाद वे सीएम नहीं बनना चाहते थे. लेकिन बीजेपी के कहने पर उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बारे में फैसला लिया. सीएम नीतीश कुमार के (CM Nitish Kumar) के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. जिसका लोग अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं. इस बीच आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी (Narayan Choudhary) ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया हैं.

नीतीश कुमार को महागठबंधन में  शामिल होने का न्योता देते हुए आरजेडी नेता चौधरी ने कहा, बीजेपी छोटे दलों को पसंद नहीं करती और उन्हें नष्ट करना चाहती है. चौधरी ने कहा भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि जेडीयू, एनडीए छोड़ दे. ऐसे में आरजेडी नीतीश कुमार से एनडीए छोड़ने, महागठबंधन में शामिल होने और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करती हैं. हम चाहेंगे कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश कर विपक्ष का उन्हें नेतृत्व करना चाहिए. यह भी पढ़े: Bihar: नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- मुझे सीएम बनने की इच्छा नहीं थी, बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बना सकती है

हालांकि एक दिन पहले नीतीश कुमार के सीएम बनने वाले बयान पर आरजेडी नेता मनोज झा ने तंज कसा था. उन्होंने कहा 40-45 सीटें लाने के बाद आप कह रहे हैं आपको दबाव में सीएम बनाया गया. क्यों आपने यह दबाव स्वीकार किया? अरुणाचल में आपके 6 विधायकों को तोड़ा गया और आपके लोग प्रतिकार तक नहीं कर पाए. इतनी लाचारी हमने बिहार के किसी कद्दावर नेता में नहीं देखी थी.