Bhupendra Patel oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल को (Bhupendra Patel) गुजरात का अगला मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद कल से ही राज्य में चल रहे गहमागहमी पर विराम लग गया. पटेल को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद उनकी ताजपोशी कल होंगी. गांधीनगर में पार्टी की तरफ से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष सी.आर.पाटिल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भूपेंद्र पटेल कल यानी सोमवार को अगले मुख्यमंत्री के तौर शपथ लेंगे. वहीं पटेल को बीजेपी के विधायक दल की बैठक में कई नेता मुख्यमंत्री की रेस में चल रहे थे. लेकिन पार्टी ने एक चौकाने वाला फैसला लेते हुए रेस में चल रहे नेताओं में भूपेंद्र पटेल के हाथों में राज्य की कमान सौंपने के बारे में फैसला लिया.
भूपेंद्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री चुने जाने से पहले नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया जैसे कई नाम सीएम रेस में आगे चल रहा है. पार्टी के नेताओं के साथ ही राज्य की जनता को लग रहा था कि इन प्रमुख नामों में किसी एक को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी जाएगी. लेकिन बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद जब मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हुई हुई. फैसला कुछ हद तक चौकाने वाला था. क्योंकि पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं पर भरोषा ना करके राज्य की कमान पहली बार 2017 में चुनाव जीतकर विधायक बने भूपेंद्र पटेल के हाथों में कमान सौंपी. यह भी पढ़े: Bhupendra Patel को गुजरात का अगला सीएम चुने जाने के बाद Vijay Rupani का बड़ा बयान, आगामी चुनाव को लेकर कही ये बात
Gujarat CM-elect Bhupendra Patel to take oath tomorrow, no one else: State BJP chief CR Patil in a press conference pic.twitter.com/pPO9Yg16OS
— ANI (@ANI) September 12, 2021
वहीं भूपेंद्र पटेल ने उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री चुने जाने पर उन्होंने नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जे.पी.नड्डा के प्रति तहे दिल से आभार व्यक्त किया है. पटेल ने कहा कि विकास के जो काम बाकी हैं उन्हें बिना टूटे आगे बढ़ाएंगे. संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ाएंगे.