अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने राफेल डील, जय शाह, चीन और किसानों के कर्ज को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की. राहुल गांधी ने कहा कि 2014 आम चुनावों से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने का वादा किया था मगर उसे पूरा नहीं किया. उन्होंने नोटबंदी को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी कर गरीबों का काफी नुक्सान किया. राहुल गांधी के भाषण के दौरान एनडीए के सदस्यों ने हंगामा भी किया.
बहरहाल, वहां राहुल गांधी संसद में भाषण दे रहे थे तो वहीं ट्विटर पर भूकंप आने वाला है ट्रेंड हो रहा था. ज्यादातर ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा गया.
Reaction of PM @narendramodi when comedian @RahulGandhi said,'मोदी जी मेरे आँखों में आंख डाल कर बात नहीं कर सकते' 🤣🤣🤣 #BhukampAaneWalaHai #NoConfidenceMotion #NoConfidenceVote pic.twitter.com/OSK9s57yy1
— Sagar Khandelwal (@Khandelw13Sagar) July 20, 2018
दिल्ली वालों भूकंप आई क्या ?#BhukampAaneWalaHai
— pooja agrawal (@cutepoojaag1) July 20, 2018
Modiji muskara ke bhukamp ka maja le rahe hai.#BhukampAaneWalaHai #NoConfidenceMotion
— Deshprem (@Premthepoet) July 20, 2018
Silence Please ! Rahul Gandhi Bol rahe hai ! #BhukampAaneWalaHai
— AMITAVA CHAKRAVORTY (@amitava_in) July 20, 2018
बता दें कि शुक्रवार सुबह बीजेपी नेता ने गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए.