CAA पर बवाल: दरियागंज हिंसा मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे गए
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर (Photo Credits: Facebook)

भीम आर्मी (Bhim Army) के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) को दिल्ली की एक अदालत ने दरियागंज हिंसा मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए तिहाड़ जेल (Tihar Jail) भेज दिया है. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को शनिवार को गुपचुप तरीके से तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया था. शुक्रवार को जामा मस्जिद में हुए प्रदर्शन के बाद आगजनी और तोड़फोड़ के लिए पुलिस ने शनिवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को गिरफ्तार किया है.

आजाद के संगठन ने नये नागरिकता कानून के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस की अनुमति के बिना जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक मार्च आयोजित किया था. इसके अलावा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में शामिल होने के लिए बीस अन्य उपद्रवियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर सीएए प्रदर्शन में शामिल हुए और अचानक ओझल हो गए

एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा, "हमने आगजनी, तोड़फोड़ और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद समेत 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. आजाद भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे."