Bharat Bandh: दिग्विजय सिंह का RSS से सवाल, कहा-अगर मोदी जी किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं तो उन्हें समर्थन देना क्यों बंद नहीं करते
दिग्विजय सिंह, मोहन भागवत और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 8 दिसंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों (Farmers Protest) ने राजधानी दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है तो दूसरी तरफ आज के भारत बंद का असर कई राज्यों में साफ दिखाई दिया है. किसानों और केंद्र (Modi Govt) के बीच कल यानि 9 दिसंबर को बातचीत होनी है. इससे पहले आज शाम 7 बजे अमित शाह ने किसानों नेताओं को मुलाकात के लिए बुलाया है. भारत बंद को लेकर कांग्रेस की तरफ से सुबह से ही बयानबाजी शुरू है. इसी बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) से पूछा है कि अगर मोदी जी किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं तो उन्हें समर्थन देना बंद करे.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम मोहन भागवत से पूछना चाहते हैं कि अगर मोदी जी किसान संघ और किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं तो RSS मोदी जी को समर्थन देना बंद करे. हमारे साथ सड़क पर आएं. इसमें कोई राजनीति नहीं है. यह भी पढ़ें-Bharat Bandh: आप और कांग्रेस में फिर ठनी, मनीष सिसोदिया बोले-बीजेपी वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुछ नहीं कहते क्योंकि वो भाजपा के साथ मिलकर किसानों को देश विरोधी बता रहे हैं

ANI का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो लाखों किसान आए हैं वो अपनी पीड़ा व्यक्त करने आए हैं. किसानों की मांगें बिल्कुल सही हैं, किसानों के साथ न्याय हो. इसके साथ ही शाम 7 बजे किसान नेता गृहमंत्री अमित शाह से आज मुलाकात करने वाले हैं.