भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें महाराष्ट्र की इस सीट से कौन बना सांसद
शरद पवार और पीएम मोदी (Photo Credits: File/PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए  रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके के भंडारा-गोंदिया सीट  के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट से एनसीपी के नाना पंचबुद्धे और बीजेपी के सुनील मेंढे मैदान में हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से महाराष्ट्र एक अहम राज्य हैं जिसमें 48 लोकसभा सीट है. सूबे में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार को आये ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

इस बार हालांकि शरद पवार ने अपने उम्मीदवार को बदल दिया हैं. एनसीपी ने नाना पंचबुद्धे को टिकट दिया हैं वहीं बीजेपी से सुनील मेंढे उन्हें टक्कर देंगे. यह क्षेत्र एनसीपी के सबसे बड़े नेता प्रफुल पटेल का गढ़ है.

इतिहास:

भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर पहला चुनाव साल 2009 में हुआ था. उस चुनाव में एनसीपी के प्रफुल पटेल ने जीत दर्ज की थी. 2014 में ये सीट बीजेपी ने अपने नाम की थी. नाना पटोले ने प्रफुल पटेल को 1,49,254 वोटों से पटकनी दी थी.

यह भी पढ़े: मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रमोद महाजन की बेटी पूनम और सुनील दत्त की बेटी प्रिया में टक्कर

 

वैसे सियासी पंडितों की माने तो इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने मिल सकती है. 2014 में मोदी लहर के दौरान इस सीट से बीजेपी जीती थी मगर 2019 में हालत अलग हैं . एनसीपी-कांग्रेस मिलकर बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.