VIDEO: चुनाव जो ना कराए! खेत में गेहूं की फसल काटते दिखे ओम प्रकाश राजभर, सुभासपा चीफ का वीडियो वायरल
लोकसभा चुनाव अपने पूरे शबाब पर हैं और नेता जनता को अपनी ओर खींचने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं. इसी क्रम में, नेता वो सब करते दिख रहे हैं जो शायद ही कभी किया हो. ओम प्रकाश राजभर गेहूं काटते नजर आए.
लोकसभा चुनाव अपने पूरे शबाब पर हैं और नेता जनता को अपनी ओर खींचने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं. इसी क्रम में, नेता वो सब करते दिख रहे हैं जो शायद ही कभी किया हो. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर खेत में गेहूं की फसल काटते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में, राजभर अपने कार्यकर्ताओं और मीडिया के कैमरों की नजरों के सामने गेहूँ की फसल काट रहे हैं. साथ ही, ओम प्रकाश यह भी कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने यह सब करना छोड़ दिया है.
राजभर तेजी से गेहूँ काटते दिखे
जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा क्षेत्र के बरहिया ब्लॉक के ग्राम सभा मुहम्मदपुर में, रतनपुरा जिला मऊ में चुनाव प्रचार के दौरान, ओम प्रकाश राजभर ने अचानक अपना काफिला रोक दिया और एक खेत के खलिहान में पहुँच गए. इसके बाद, कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने हँसिया से गेहूँ काटना शुरू कर दिया. हालाँकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस वीडियो में राजभर बड़ी तेजी से गेहूँ काटते दिख रहे हैं और साथ ही वो यह भी कह रहे हैं कि उन्होंने यह सब काम छोड़ दिया है.
राजभर के बेटे घोसी से चुनाव लड़ रहे हैं
गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यूपी में एनडीए के साथ लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रही है. इसके तहत, ओम प्रकाश राजभर के बेटे डॉ. अरविंद राजभर घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी क्रम में, घोसी के एक गाँव में चुनाव प्रचार के दौरान ओपी राजभर का यह वीडियो सामने आया है. बता दें कि दलित बहुल घोसी लोकसभा सीट पर हालाँकि भूमिहारों का दबदबा रहा है, लेकिन पिछले दो चुनावों में राजभर जाति का नेता ही यहाँ जीतता रहा है. 2004 के चुनाव में चंद्रदेव राजभर ने सपा के टिकट पर जीत हासिल की थी, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के हरिनारायण राजभर ने मोदी लहर पर जीत दर्ज की थी.