मार्च 2021 तक सभी बैंक अकाउंट ग्राहकों के आधार नंबर से किए जाएं लिंक- केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 11 नवंबर: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को बैंकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि 31 मार्च 2021 तक सभी खाते (अकाउंट) ग्राहकों के आधार नंबर से लिंक किए जाएं. सीतारमण ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) की 73वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है और बैंकों को इसे अभी और आगे ले जाना होगा. उन्होंने कहा, "अभी भी बहुत सारे लोग हैं, जिनके पास बैंक खाता नहीं है और जब मैं एक बैंक खाता कहती हूं, तो इसका मतलब एक 'आधार से जुड़ा' खाता है."

सीधे शब्दों में कहें तो सीतारमण ने बैंकों से कहा कि ऐसे बहुत से अकाउंट हैं, जो आधार से जुड़े (लिंक) नहीं हैं, जिन्हें लिंक किया जाना अत्यंत आवश्यक है. सीतारमण ने कहा कि बैंकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे किसी भी प्रकार की खामियों से बचने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, कहा- अर्थव्यवस्था में सुधार, 2020-21 में वृद्धि दर नकारात्मक या शून्य के करीब रहेगी

उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित और अन्य तरीकों से किए जाने को वाले भुगतान को हतोत्साहित करना चाहिए. मंत्री ने बैंकों से यह भी कहा कि बैंकों में रुपे काडरें को किसी अन्य कार्ड से कहीं अधिक प्रचारित किया जाना चाहिए.