अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में तिरुपति (Tirupati) के सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव (Balli Durga Prasad Rao) का बुधवार यानि आज चेन्नई (Chennai) स्थित अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में निधन हो गया. बल्ली दुर्गा प्रसाद राव के निधन पर देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Y. S. Jaganmohan Reddy) ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'लोकसभा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव गरु के निधन से दुखी हूं. वह एक अनुभवी नेता थे, जिन्होंने आंध्र प्रदेश की प्रगति में बहुत योगदान दिया. इस दुख की घड़ी में मेरे भावनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं. ओम शांति.'
Prime Minister Narendra Modi expresses grief over the demise of Tirupati MP Balli Durga Prasad Rao
"He was an experienced leader, who made effective contributions towards the progress of Andhra Pradesh," says PM pic.twitter.com/1yGTdWh5aA
— ANI (@ANI) September 16, 2020
बताया जा रहा है कि युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (Yuvajana Sramika Rythu Congress Party) के दिग्गज नेता की मौत कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आने से हुई है. बल्ली दुर्गा प्रसाद राव पूर्व मंत्री एन श्रीनिवासुलु रेड्डी के कट्टर अनुयाई थे और एनटीआर की सरकार में मंत्री थे.
बल्ली दुर्गा प्रसाद राव मूल रूप से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर (Nellore) के निवासी थे. गुडूर जिले से वह चार बार विधायक बनें. इसके अलावा उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए प्राथमिक शिक्षा मंत्री और 2009 एवं 2014 के बीच लोक लेखा समिति के सदस्य के रूप में भी कार्य किया. मौजूदा समय में वह तिरुपति लोकसभा सीट से सांसद थे.