Coronavirus Update: आयुष मंत्री श्रीपद नाईक को आज अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी, कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद से अस्पताल में भर्ती
श्रीपद नाईक (Photo Credits: Twitter)

पणजी, 12 सितम्बर : केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक (Shripad Naik) को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. गोवा के मणिपाल अस्पताल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. नाईक का गोवा के इस अस्पताल में कोविड-19 (Covid19) का इलाज चल रहा था. अस्पताल के एक प्रवक्ता शेखर सलकार ने अपने बयान में कहा, "हम श्रीपद जी को डिस्चार्ज कर रहे हैं."

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नाईक को 12 अगस्त को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एम्स की एक सेंट्रल टीम केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही थी. नाईक उत्तरी गोवा संसदीय सीट से लोकसभा के सांसद हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटों में 97,570 नए मामले दर्ज, देश में कुल संक्रमितों का आकड़ा 46 लाख के पार

बात दें कि इस समय देश में कोरोना के 97,570 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 46,59,984 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में यहां 1,201 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 77,472 हो गई है.