Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमि पूजन से पहले असदुद्दीन ओवैसी बोले-बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. एक तरफ भूमि पूजन समारोह होने जा रहा है तो दूसरी तरफ इस मामले में सियासत शुरू हो गई है. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले के फैसले से पहले से ही इस मसले पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन (Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan) के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. एक तरफ भूमि पूजन समारोह होने जा रहा है तो दूसरी तरफ इस मामले में सियासत शुरू हो गई है. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले के फैसले से पहले से ही इस मसले पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान से राजनीतिक घमासान मचना तय है. ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी.
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इशांअल्लाह.हैश टैग बाबरी मस्जिद जिंदा है. AIMIM चीफ ने इस दौरान बाबरी मस्जिद और बाबरी मस्जिद के विध्वंस की एक-एक फोटो भी साझा की है. यह भी पढ़ें-Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में आज रखी जायेगी श्रीराम मंदिर की नींव, भव्य एवं कलात्मक होगा भगवान श्रीराम लला का मंदिर
असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को विवादित राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. सर्वोच्य न्यायालय ने विवादित जमीन राम लला को दे दी थी. इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार को आदेश देते हुए कहा था कि मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में 5 एकड़ जमीन दी जाए.