West Bengal: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर पार्टी आक्रामक, अनुराग ठाकुर और शिवराज सिंह चौहान ने ममता सरकार पर बोला हमला

बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन सियासी पारा अभी से गरमाया हुआ है. भाजपा और टीएमसी एक दुसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद सूबे की राजनीति फिर गरमा गयी है. भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले को लेकर पार्टी आक्रामक हो गई है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधा है.

अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी और शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली, 10 दिसंबर. बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन सियासी पारा अभी से गरमाया हुआ है. भाजपा और टीएमसी एक दुसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले के बाद सूबे की राजनीति फिर गरमा गयी है. भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले को लेकर पार्टी आक्रामक हो गई है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधा है. डायमंड हार्बर में जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंका गया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं की जान पिछले कुछ सालों में पश्चिम बंगाल में गई हैं. हिंसा और हत्या का दौर लगातार जारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर जिस तरह से पथराव किया गया है लोकतंत्र में इससे बड़ी हत्या कुछ नहीं हो सकती. नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि आज की स्थिति को देखते हुए, पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. यह भी पढ़ें-Attack on BJP Chief JP Nadda Convoy: पश्चिम बंगाल में हुए हमले पर बोले जेपी नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित

ANI का ट्वीट-

वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ममता दीदी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के कार पर हमला करवाया है. यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है जिसे पश्चिम बंगाल की जनता सहन नहीं करेगी. ममता दीदी नड्डा जी की गाड़ी पर फेका गया पत्थर बंगाल में TMC के कफन में अंतिम कील साबित होगा.

Share Now

\