Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने जारी किया खास संदेश- देखें वीडियो
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की रविवार को दूसरी पुण्यतिथि है. 2018 में 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है कि देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री का एक वीडियो भी शेयर किया है.

इस संदेश की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी की मशहूर कविता- हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा से शुरू होती है. उसके बाद पीएम मोदी की आवाज आती है. इसमें वे कहते हैं कि ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता. उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सर ऊंचा किया. पारखी नेता हों, संसद सदस्य हों, मंत्री हो या प्रधानमंत्री अटल जी ने प्रत्येक भूमिका में एक आदर्श को प्रतिष्ठित किया. यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, सदैव अटल समाधि स्थल पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि.

पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट

वीडियो में पीएम मोदी ने आगे कहा, 'जितनी ताकत उनके भाषण में थी, शायद उससे कई गुणा ताकत उनके मौन में थी. आज अटल जी को आदरांजलि अर्पित करने का दिन है, मैं मेरी तरफ से अटल जी को आदरांजलि अर्पित करता हूं.' राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने रविवार सुबह अटल बिहारी मेमरियल 'सदैव अटल' जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी है. अपने ट्वीट में शाह ने लिखा, 'आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन.'

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी अटल जी को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा हमारी पीढ़ी के ओजस्वी वक्ता, अजातशत्रु, उदार लोकतांत्रिक मूल्यों के वाहक, शब्द शिल्पी, प्रखर राष्ट्रवादी कवि, कुशल प्रशासक, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनकी पावन स्मृति को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व पीएम को याद करते हुए ट्वीट किया, मैं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं. युवा जीवन और भारत के विकास के लिए उनका योगदान हमेशा याद रहेगा. उनका विजन भारत की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगा.