नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद के 250वें सत्र के शुरू होने के मद्देनजर राज्यसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 250 सदन की यात्रा में योगदान करनेवाले सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं. पीएम मोदी यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि इस सदन में कई ऐतिहासिक क्षण आए हैं. साथ ही इस सदन ने इतिहास बनाया है और इतिहास को देखा भी है. पीएम ने शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी (NCP) और बीजेडी (BJD) की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके सांसद कभी वेल में नहीं जाते हैं और ऐसा नियम उन्होंने खुद के लिए बनाया हुआ है.
पीएम (PM Modi) ने आगे कहा कि इसी सदन ने जीएसटी के रूप में वन नेशन-वन टैक्स की ओर समहति बनाकर देश को दिशा देने का काम किया है. देश की एकता और अखंडता के लिए अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने की शुरुआत पहले इसी सदन में हुई, उसके बाद लोकसभा में ये हुआ.
राज्य सभा के 250वें सत्र के दौरान मैं यहां उपस्थित सभी सांसदों को बधाई देता हूं। 250 सत्रों की ये जो यात्रा चली है, उसमें जिन-जिन सांसदों ने योगदान दिया है वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। मैं उनका आदरपूर्वक स्मरण करता हूं: पीएम मोदी #PMSpeaksInRS pic.twitter.com/byIA3N4iIE
— BJP (@BJP4India) November 18, 2019
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 साल का समय देखें तो यही सदन है जिसने तीन तलाक (Triple Talaq) का बिल पास करके महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा काम किया. इसी सदन ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया, लेकिन कहीं विरोधभाव पैदा नहीं हुआ. सब जगह सहयोग का भाव बना. यह भी पढ़े-संसद का शीतकालीन सत्र का पहला दिन शुरू, पीएम मोदी ने सभी दलों से सहयोग की उम्मीद जताई
PM Modi in Rajya Sabha: Today I want to appreciate two parties, NCP and BJD. These parties have strictly adhered to parliamentary norms. They have never gone into the well. Yet, they have raised their points very effectively. Other parties including mine can learn from them. pic.twitter.com/TXvUUOWJin
— ANI (@ANI) November 18, 2019
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने हम लोगों को जो दायित्व दिया है, हमारी प्राथमिकता है कल्याणकारी राज्य लेकिन उसके साथ हमारी जिम्मेदारी है राज्यों का भी कल्याण. राज्य और केंद्र मिल करके देश को आगे बढ़ा सकते हैं.
राज्य सभा के दो पहलू खास हैं। एक उसका स्थायित्व और दूसरा विविधता।
स्थायित्व इसलिए क्योंकि राज्य सभा कभी भंग नहीं होती।
विविधता इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि यहां राज्यों का प्रतिनिधित्व प्राथमिकता है, भारत की अनेकता में एकता की ताकत यहां नजर आती है: पीएम मोदी #PMSpeaksInRS pic.twitter.com/P7cjxZPpyc
— BJP (@BJP4India) November 18, 2019
प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) ने कहा कि इस सदन के दो पहलू बेहद खास हैं. पहला स्थायित्व और दूसरा विविधता. स्थायित्व इसलिए महत्वपूर्ण है कि लोकसभा तो भंग होती रहती है लेकिन राज्यसभा कभी भंग नहीं होती और विविधता इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि यहां राज्यों का प्रतिनिधित्व प्रथम है.