Assembly Elections 2023: भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़ समेत पांच राज्यों में 7 नवंबर से होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बड़ा फैसला लिया. चुनाव आयोग ने इन राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर 7 नवंबर सुबह 7 बजे से 30 नवंबर शाम 6:30 बजे तक एक्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश नहीं मानने पर चुनाव आयोग की तरफ से कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है. यानी चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद टीवी चैनेल, प्रिंट दूसरे अन्य सभी मीडिया इस अवधि तक एक्जिट पोल के बारे में नहीं बता सकते हैं कि कौन सी पार्टी चुनाव जीत रही है. या कौन से पार्टी का उम्मीदवार आगे या पीछे चल रहा है.
पांच राज्यों में 7 नवंबर को मिजोरम, 7 नवंबर और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़, 17 नवंबर को मध्य प्रदेश, 25 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. जिन वोटों की गिनती तीन दिसम्बर को की जाएंगी. उसी दिन चुनाव आयोग परिणाम भी घोषित कर देगा. यह भी पढ़े: Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, तीन सांसदों को मैदान में उतारा2023
Tweet:
Assembly Elections 2023: EC Bans Exit Polls Between 7 AM on November 7 to 6:30 PM on November 30 for Polling in Rajasthan, Madhya Pradesh, Telangana, Chhattisgarh and Mizoram #AssemblyElections2023 #AssemblyElections #ElectionCommission https://t.co/YPNO8FyCxr
— LatestLY (@latestly) October 31, 2023
चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि यदि कोई चुनावी कानून के प्रावधानों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसमें उसे दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है.