Assembly Elections 2022: 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए BJP में मंथन जारी, जेपी नड्डा की आज राज्यों के प्रभारियों के साथ बैठक
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) के लिए बीजेपी तैयारियों में जुट गई गई है. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी के महासचिवों और पार्टी के विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों के साथ 2022 में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव पर मंथन किया. जेपी नड्डा के घर पर शनिवार सुबह 11 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक चली बैठकों के दौर में पार्टी के सभी महासचिव मौजूद रहे. अब रविवार को भी जेपी नड्डा के घर पर सभी राज्यों के प्रभारियों के साथ चर्चा होगी. UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में चल रहे कयासों पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने लगाया विराम, सीएम योगी आदित्यनाथ का किया समर्थन.

महामारी की दूसरी लहर के दौरान बीजेपी ने शनिवार को जमीन पर अपनी गतिविधियों का जायजा लिया और अगले साल होने वाले पांच विधानसभा चुनावों से पहले अपने कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करने का फैसला किया. अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव होने है. इसके बाद साल के अंत में गुजरात में भी चुनाव होने हैं.

शनिवार को हुई बैठक के बाद जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनो नेताओं ने पार्टी संगठन की तरफ से प्रधानमंत्री को फीडबैक दिया गया है.

बीजेपी आगामी चुनावों लेकर मंथन कर रही है. बीजेपी 'सेवा ही संगठन' के कार्यों के जरिए अगले साल होने विधानसभा चुनावों के लिए अपनी जमीन मजबूत करने की रणनीति बना रही हैं. कोरोना काल में आई तमाम समस्याओं को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. बीजेपी नेतृत्व को भी अच्छी तरह पता है कि कोरोना काल में उनकी इमेज खराब हुई है, खासकर कोरोना की दूसरी लहर में. अब पार्टी अपनी इस इमेज को सुधारने की रणनीति बना रही है.