UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में चल रहे कयासों पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने लगाया विराम, सीएम योगी आदित्यनाथ का किया समर्थन
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल के शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ही यूपी में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई हैं. सत्ता गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. हालांकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले यूपी सरकार (UP Government) को लेकर लगाए जा रहे कयासों को खारिज किया है. दरअसल, बीजेपी को इस बात का आभास है कि पार्टी में खेमेबाजी उसे महंगी पड़ सकती है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व (Central Leadership) ने नेताओं को आश्वासन दिया है कि उनकी बात सुनी जाएगी. हालांकि, उन्हें यह भी बताया गया है कि लोगों के बीच पार्टी की छवि की कीमत पर कोई असहमति नहीं हो सकती है. यह भी पढ़ें- बीजेपी उपाध्यक्ष Radha Mohan Singh ने कहा- योगी सरकार का कोविड प्रबंधन बेमिसाल.

योगी सरकार का जोरदार समर्थन करने का कदम तब आया है जब बीजेपी को लगता है कि साल 2022 में उत्तर प्रदेश में फिर से जीत हासिल करना पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है. यह कदम तब आया है जब राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष बीजेपी नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं. इनमें से कई नेताओं ने कोरोना से निपटने, लोगों के बीच मोहभंग और सरकार और पार्टी नेताओं के बीच समन्वय की कमी जैसे मुद्दों को उठाया.

बीएल संतोष का ट्वीट-

मंत्रियों और पार्टी नेताओं से फीडबैक लेते हुए, बीएल संतोष ने नेताओं को अपना गुस्सा निकालने के लिए एक मंच दिया. उन्होंने पार्टी नेताओं को संदेश भी भेजा कि अभी योगी सरकार की उपलब्धियों पर फोकस होना चाहिए. उन्होंने योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार के पीछे अपना समर्थन जताते हुए एक ट्वीट में लिखा, 'पिछले 5 सप्ताह में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए केसों में 93 फीसदी तक की कमी लाने में सफल रही है. हमें यह याद रखना होगा कि यूपी में 20 करोड़ से ज्यादा की आबादी है. जब एक म्युनिसिपलिटी के सीएम 1.5 करोड़ की आबादी के शहर को संभालने में असफल रहे हैं, तब योगी जी ने अपनी क्षमता दिखाई है.'

बीएल संतोष ने अपने एक अन्य ट्वीट में योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि की प्रशंसा की. उन्होंने लिखा, 'योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है. ऐसे वक्त में यह समझदारी भरा फैसला है, जब यह कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में माता-पिता अधिक सुरक्षित रूप से देखभाल करने के लिए आस-पास रहेंगे.'

उल्लेखनीय है कि यूपी में होने वाले हैं. बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनावों में राज्य में सत्ता में वापसी की थी. 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रमुख दलों में बीजेपी के 309, समाजवादी पार्टी के 49, बहुजन समाज पार्टी के 18 और कांग्रेस के 7 विधायक हैं.