विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा के लिए BSP ने उम्मीदवार तय किए
मायावती (Photo Credits: PTI)

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Haryana Assembly Elections) के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये हैं. सूत्रों के अनुसार बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) की अध्यक्षता में दोनों राज्यों के पर्यवेक्षकों और प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ पिछले एक सप्ताह से चल रही कई दौर की बैठकों के बाद मंगलवार को उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी गयी. उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर को हरियाणा की 90 में से 41 सीटों के लिये पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची बसपा की हरियाणा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रकाश भारती ने चंडीगढ़ में जारी की थी. पार्टी के एक नेता ने बताया कि हरियाणा की शेष 49 सीटों के लिये सोमवार और मंगलवार को पार्टी प्रमुख की अध्यक्षता में हुयी बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये गये.

उन्होंने बताया कि इस बीच पार्टी प्रमुख की मंजूरी से महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिये भी बसपा उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. महाराष्ट्र की 150 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गये हैं. शेष सीटों के लिये उम्मीदवारों के नाम तय किये जा रहे हैं. नामांकन की अंतिम तारीख चार अक्तूबर होने के मद्देनजर दोनों राज्यों के लिये उम्मीदवारों की सूची बुधवार शाम तक औपचारिक तौर पर जारी होने की संभावना है. यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: BSP के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले से BJP को मिला सुनहरा अवसर, 'मिशन-75' का लक्ष्य हुआ आसान!

उल्लेखनीय है कि दोनों राज्यों में आगामी 21 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होगा. इसके लिये उम्मीदवार 27 सितबंर से चार अक्तूबर तक नामांकन कर सकते हैं. हरियाणा में बसपा ने हाल ही में इंडियन नेशनल लोकदल के साथ अपने पिछले चुनावी गठबंधन को तोड़कर जननायक जनता पार्टी से हाथ मिलाया लेकिन चुनाव की घोषणा होने से ठीक पहले पार्टी ने अपने बलबूते चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.