असम विधानसभा उपचुनाव 2019 नतीजे: 4 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना में बीजेपी तीन सीटों पर आगे
चुनाव के नतीजे (Photo Credit-PTI)

असम (Assam) में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिलहाल तीन सीटों पर बढ़त लिए हुए है. रंगापाड़ा सीट पर बीजेपी के राजेन बरठाकुर (Rajen Barthakur) अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कार्तिक कुर्मी से 19,965 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं राताबाड़ी सीट पर भाजपा के बिजय मालाकार ने कांग्रेस (Congress) के केशब प्रसाद रजक पर 4,501 मतों से बढ़त बनाई हुई है. ताजा रुझानों के मुताबिक बरठाकुर को 28,437 मत मिले हैं जबकि कुर्मी ने 8,472 मत हासिल किए हैं.

दूसरी तरफ, मालाकार को 13,175 मत मिले हैं जबकि रजक ने 8,674 मत हासिल किए हैं. सोनारी सीट पर भाजपा की नवनीता हांडिक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सुशील कुमार सुरी से 76 मतों से आगे हैं. हांडिक को 3,812 वोट जबकि सुरी को 3,736 वोट मिले हैं.

यह भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव घोषणा से पूर्व सभी दलों के नेता ‘यात्रा’ पर, मतदातओं को रिझाने के लिए शुरू किया काम

जनिया विधानसभा सीट पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के रफीकुल इस्लाम ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के शमसुल हक पर 1,528 मतों की बढ़त बनाई हुई है. ताजा रुझानों के मुताबिक इस्लाम ने 6,491 मत हासिल किए हैं जबकि हक को 4,963 मत मिले हैं. राज्य में विधानसभा की चार सीटों के लिए हुए उपचुनाव में 6.78 लाख मतदाताओं में से करीब 72.62 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.