नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का बिगुल बजने के बाद राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई है. जनता को लुभाने के लिए पार्टियां चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर रही है. इस बीच मंगलवार को कांग्रेस ने भी पार्टी की जीत के लिए घोषणा पत्र (Manifesto) जारी किया. इस बीच जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी कर रहे थे. उस दौरान जब उनसे ने सवाल पूछा गया कि क्या वे देश का अगला पीएम होंगे. जिस सवाल का वे जवाब ना देते हुए बात को टाल गए.
दरअसल मीडिया के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किसी एक पत्रकार ने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या यह मान लिया जाय कि देश का अगला पीएम से उनकी बात हो रही है. इसके सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश का अगला पीएम कौन होगा. इसका फैसला देश की जनता करने वाली है. यह भी पढ़े: 2004 के बाद से मैं बदल गया, PM बनने के बारे में अभी सोचा नहीं: राहुल गांधी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनने के सवाल को टाल गए हो. इसके पहले भी राहुल गांधी से प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया था. उस दौरान भी उन्होंने कहा था कि चुनाव बाद इसके बारे में फैसला किया जाएगा. दरअसल कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने पीएम बनने को लेकर इच्छा जताई थी. जिसके बाद उनके उस बयान का कई राजनीतिक दलों ने विरोध जताया था.