अरविंद केजरीवाल का दावा, 'मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में होगी CBI की रेड'

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया के घर पर अगले कुछ दिनों में CBI की रेड होने वाली है.

अरविंद केजरीवाल का दावा, 'मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में होगी CBI की रेड'

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया के घर पर अगले कुछ दिनों में CBI की रेड होने वाली है. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की सीएम अतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है. केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बारे में चेतावनी दी है.

अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और 'आप' के कुछ नेताओं पर रेड होगी. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है. ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है. अभी तक इन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा. 'आप' एक कट्टर ईमानदार पार्टी है."

अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

पहले भी कर चुके हैं ऐसा दावा

हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ इस तरह का दावा किया है. अरविंद केर्जिवाल पहले भी आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हुई कार्रवाईयों और गिरफ्तारियों को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं.

फर्जी वोटर लिस्ट के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

इसके साथ केजरीवाल ने फर्जी वोटर आईडी के मुद्दे को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में वोटरों के नाम जोड़ने और हटाने में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सीईसी को साक्ष्य पेश करते हुए और मिलने के लिए समय मांगते हुए यह पत्र लिखा है.


संबंधित खबरें

दिल्ली के कर्नाटक भवन में बड़ा बवाल, दो बड़े अफसर आपस में भिड़े, जूते से मारने की धमकी

Kanpur Shocker: छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में दिव्यांग के साथ मारपीट, सिर मुंडवाया, चेहरे पर कालिख पोती, कानपुर का VIDEO आया सामने

Balrampur District School: ऐसे पढ़ेगा इंडिया! क्लास के टीचर इंग्लिश में Eleven और Eighteen तक नहीं लिख पाएं, छत्तीसगढ़ में एजुकेशन का हाल बेहाल; VIDEO

Death From Heart Attack: योगा करके घर लौट रहे शख्स को सीढ़िया उतरते समय सीने में हुआ दर्द, कुर्सी पर बैठने के बाद नीचे गिरे, राजकोट का वीडियो आया सामने; VIDEO

\