नई दिल्ली: पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) के निधन से राजनीतिक खेमे में दुख की लहर दौड़ गई है. मोदी सरकार के पूर्व वित्तमंत्री के निधन पर राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित विभिन्न पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने ना केवल शोक व्यक्त किया है, बल्कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है.
अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को एम्स से उनके कैलाश कॉलोनी स्थित घर पर ले जाया गया है. यहां दोपहर से ही बड़े-छोटे नेताओं का श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ है. जेटली को उनके घर श्रद्धांजलि देने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी पहुंचे. उन्होंने जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान उनके आंखों से आंसू छलक पड़े.
Delhi: Vice President M Venkaiah Naidu pays tribute to former Union Finance Minister #ArunJaitley who passed away earlier today. pic.twitter.com/ozjyPk2Cx6
— ANI (@ANI) August 24, 2019
गौरतलब हो कि वैंकेया नायडू और अरुण जेटली लंबे समय से राजनीति में एक साथ काम कर चुके है. वाजपेयी सरकार में दोनों बतौर केंद्रीय मंत्री एक साथ काम कर चुके थे. इसके अलावा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी वैंकेया नायडू और अरुण जेटली केंद्रीय मंत्री थे. बाद में नायडू उपराष्ट्रपति बने.
आज दोपहर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अरुण जेटली को एक अच्छा मित्र बताते हुए उनके निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘‘ उनके निधन से देश को हुई क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती और यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.’’
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली का इलाज कई सप्ताह से एम्स में चल रहा था, जहां उन्होंने शनिवार दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर आखिरी सांस ली. वह 66 वर्ष के थे.