भारत की प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर पत्रकार और कार्यकर्ता अप्सरा रेड्डी (Apsara Reddy) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस (AIMC) की राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया है. महिला कांग्रेस के इस पद पर नियुक्त होने वाली अप्सरा पहली महिला ट्रांसजेंडर हैं. बता दें कि लड़के के तौर पर जन्म लेने वाली अप्सरा ने बाद में अपना जेंडर चेंज करा लिया था. अप्सरा पेशे से पत्रकार एवं सोशल एक्टिविस्ट हैं. एक ट्रांसजेंडर महिला के रूप में अप्सरा अपने कॉलेज के दिनों में सामाजिक सक्रियता में शामिल रहीं और उन्होंने चाइल्ड रेप के हाई-प्रोफाइल मामलों को भी उठाया.
सामाजिक मुद्दों पर उठने वाली उनकी आवाज ने उन्हें एक अलग पहचान दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद वह भगवा पार्टी में शामिल हुईं लेकिन थोड़े समय बाद वह उससे अलग हो गईं. अप्सरा एआईएडीएमके की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं. अप्सरा का कहना है, 'कांग्रेस ही सच्चे अर्थों में एक राजनीतिक पार्टी है और इसने अपने नीतियों से देश का निर्माण किया है. अप्सरा ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति में महिलाओं के हक की आवाज उठाते हैं. यह भी पढ़ें- मुंबई: कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रिया दत्त नहीं लड़ना चाहती है लोकसभा का चुनाव, राहुल गांधी को ईमेल भेजकर बताई ये वजह
Apsara Reddy has been appointed the first transgender National General Secretary of @MahilaCongress by Congress President @RahulGandhi pic.twitter.com/qDTZSgaoMH
— Congress (@INCIndia) January 8, 2019
अप्सरा ने अपनी नई भूमिका के बारे में कहा, 'मैं आने वाले दिनों में समाज के सभी वर्ग की महिलाओं से मिलूंगी और उनके अधिकारों से जुड़े मुद्दों को उठाऊंगी. मैं बीजेपी के खिलाफ प्रचार करूंगी.' उन्होंने कहा कि महिलाएं और बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरूकता लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.
ट्रांसजेंडर बिल के बारे में बात करते हुए अप्सरा ने कहा कि '' बीजेपी सरकार का हमारे प्रति यह संरक्षणवादी रवैया है. हमें दान की आवश्यकता नहीं है, हमें असमानता को दूर करने के लिए सहायता की आवश्यकता है जो हमें बहुत लंबे समय तक मिली थी. अप्सरा ने कहा कि मुझे राहुल गांधी के नेतृत्व में देश भर में महिलाओं की सेवा करने में खुशी होगी.'