मुंबई: कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रिया दत्त नहीं लड़ना चाहती है लोकसभा का चुनाव, राहुल गांधी को ईमेल भेजकर बताई ये वजह
प्रिया दत्त (Photo Credits Twitter)

मुंबई: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के लिए मुंबई से एक बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त (Ex- MP Priya Dutt) ने मुंबई की उत्तर मध्‍य लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) को ईमेल भेजकर कहा है कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव को नहीं लड़ना चाहती हैं. खबरों की माने तो उनके द्वारा लिखे खत में उन्होंने अपने निजी कारणों के साथ- साथ पार्टी में पिछले कुछ दिनों से चल रहे गुटबाजी का भी जिक्र किया है.

प्रिया दत्त ने एएनआई को दिए अपने बयान में कहा कि बीते पिछले साल मेरे लिए रोमांचक और ज्ञानवर्धक रहे हैं. हालांकि, मैंने अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए काफी संघर्ष किया. मुझसे जितना बन सका उतने में ही मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: प्रिया दत्त की जगह इस अभिनेत्री को कांग्रेस उत्तर-मध्य मुंबई सीट दे सकती है टिकट

प्रिया के लिए यह पहली बार नहीं है जब उन्हें पार्टी के अंदर नेताओं की गुटबाजी पर अपना असंतोष जाहिर किया है इसके पहले भी वह बार-बार इसकी शिकायत कर चुकी हैं. लेकिन पार्टी में गुटबाजी की वजह से उनकी बातें नहीं सुनी जा रही थी. ऐसे में उन्हें तब इस बात का और झटका लगा जब उन्हें सितंबर 2018 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव पद की जिम्मेदारी पद हटा दिया गया. वहीं प्रिया दत्त के इस फैसले के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी की तरफ से इस सीट से किसी नए उम्‍मीदवार को उतारने के लिए नाम पर विचार होना शुरू हो गया है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस किसी फिल्‍मी सितारे को इस सीट से टिकट देकर चुनाव लड़ा सकती है. इनमें नगमा, राज बब्‍बर के अलावा क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन नाम शामिल है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: असमंजस की स्थित में कांग्रेस, राज बब्बर और अजहरुद्दीन दोनों को चाहिए मुंबई से ‘टिकट’

बता दें कि प्रिया दत्त सुनील दत्त की बेटी है. उनके मौत के बाद वे 2005 में पहली बार सांसद बनीं. उन्होंने 2009 का लोकसभा चुनाव भी जीता, लेकिन 2014 में उन्हें बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने हरा दिया था. प्रिया बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बहन है. वे मुंबई के बांद्र इलाके में रहती है .