Anti-CAA protests: दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर फिर जुटे हजारों प्रदर्शनकारी

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया. सैकड़ों की संख्या में लोग जामा मस्जिद के बाहर खड़े होकर अपना विरोध जता रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने बैरिकेट लगा रखा है. ड्रोन कैमरे से स्थिति पर नजर रखी जा रही है, वहीं अलग-अलग जगहों पर अतरिक्त पुलिस को तैनात किया गया है. कांग्रेस नेता अलका लांबा और दिल्ली के पूर्व विधायक शोएब इकबाल भी इन प्रदर्शनों में शामिल हुए. लांबा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि, बेरोजगारी देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा है. लेकिन आप एनआरसी के लिए लोगों को उसी तरह कतार में लगाना चाहते हैं जैसा नोटबंदी के दौरान किया था. पिछले शुक्रवार को भी जामा मस्जिद के पास हजारों लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया था.

जामा मस्जिद के बाद इकठ्ठा हुए लोग ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया. सैकड़ों की संख्या में लोग जामा मस्जिद के बाहर खड़े होकर अपना विरोध जता रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने बैरिकेट लगा रखा है. ड्रोन कैमरे से स्थिति पर नजर रखी जा रही है, वहीं अलग-अलग जगहों पर अतरिक्त पुलिस को तैनात किया गया है. कांग्रेस नेता अलका लांबा और दिल्ली के पूर्व विधायक शोएब इकबाल भी इन प्रदर्शनों में शामिल हुए. लांबा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि, बेरोजगारी देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा है. लेकिन आप एनआरसी के लिए लोगों को उसी तरह कतार में लगाना चाहते हैं जैसा नोटबंदी के दौरान किया था. पिछले शुक्रवार को भी जामा मस्जिद के पास हजारों लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया था.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली की कई बड़ी मस्जिदों के इमाम गुरुवार शाम जामिया मिलिया इस्लामिया पहुंचे थे. यहां विश्वविद्यालय के बाहर चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने आए सभी इमामों ने इस कानून को देश की मर्यादा के खिलाफ बताया और प्रदर्शनकारी छात्रों को पूरा समर्थन देने की बात कही थी. वहीं सीलमपुर इलाके में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था. इस हिंसा के बाद समाज के कई तबके के लोग प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील के लिए आगे आए थे. यह भी पढ़ें:- Anti-CAA protests: उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज से पहले पुलिस हुई अलर्ट, 14 जिलों में इंटरनेट बंद- सुरक्षा व्यवस्था चौकस.

उत्तर प्रदेश में भी जुमे की नमाज के पुख्ता इंतजाम किया गया है. पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद प्रदेश में व्यापक हिंसा हुई थी इसलिए इस बार पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया कि शांति बनाये रखने के मकसद से अर्धसैनिक बलों के 3,500 जवान तथा पीएसी के 12 हजार जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एहतियातन गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में इंटरनेट सेवाएं पुन: बंद कर दी गयी हैं. आगरा में इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार शाम तक बंद रहेंगी. डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के 75 में से 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है.

Share Now

\