Anti-CAA protests: उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज से पहले पुलिस हुई अलर्ट, 14 जिलों में इंटरनेट बंद- सुरक्षा व्यवस्था चौकस
उत्तर प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो )

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में प्रदेश में कई दिनों तक विभिन्न शहरों में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान उपद्रव की घटना के पुलिस चौकन्नी हो गई है. वहीं आज जुमे के दिन लॉ एंड ऑर्डर को शांतिपूर्वक बनाए रखना बड़ी चुनौती है. नमाज के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए प्रशासन ने कई शहरों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. इन शहरों के नाम सहारनपुर, बुलंदशहर, आगरा, बिजनौर, गाजियाबाद, देवबंद, मथुरा, शामली, संभल, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, कानपुर,अलीगढ़,सीतापुर है, इसके साथ लखनऊ, मेरठ समेत कई शहरों में सुरक्षा को और भी पुख्ता कर दिया गया है. इसके साथ ही धारा 144 लगी हुई है. इन जिलों और क्षेत्र में अन्य जगहों पर पुलिस और प्रशासनिक महकमा अलर्ट है. पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया.

बता दें कि प्रदेश में 498 लोगों को चिन्हित किया गया है जो हिंसा और तोड़फोड़ में शामिल थे.  खबर के मुताबिक प्रदर्शनों में अब तक कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान 61 पुलिसकर्मी फायर आर्म्स से घायल हुए हैं और कुल 288 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटनास्थलों से 647 नॉन प्रतिबंधित बोर (315 और 12 बोर) के खोखा, 69 जिंदा कारतूस और 35 अवैध तमंचे बरामद हुए हैं. जनपद संभल में 20 दिसंबर को सीएए और एन.आरसी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की छीनी गई थी.

पूरे मामले में डीजीपी ने एएसपी क्राइम के निर्देशन में एसआईटी का गठन किया है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले 124 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और 93 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. अब तक 19409 सोशल मीडिया पोस्टों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा 9372 ट्विटर, 9856 फेसबुक और 181 यूट्यूब प्रोफाइलों को ब्लॉक किया गया है.

गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद राज्य के मेरठ, फिरोजाबाद, गोरखपुर, गाजियाबाद समेत करीब 20 जिलों में जिलों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष हुआ था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। योगी ने शुक्रवार देर रात जारी बयान में पूरे प्रदेश में शांति बहाली की अपील करते हुए कहा था कि लोग अफवाहों में न पड़ें और उपद्रवी तत्वों के उकसावे में भी न आएं.