CAA Protest: प्रदर्शनकारियों पर यूपी पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ प्रियंका गांधी NHRC में करेंगी शिकायत
प्रियंका गांधी (Photo Credits- ANI)

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर उत्तर प्रदेश में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लोगों के साथ बर्बरता के साथ पेश आने को लेकर भी शिकायत मिली. जिसमें कई लोगों को जान तक भी गवानी पड़ी. पुलिस के इसी बर्बरता को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराएंगी. सूत्रों के मुताबिक सीएए विरोधी प्रदर्शनों  के दौरान पुलिस कार्रवाई को लेकर यूपी कांग्रेस ने विस्तृत रिपोर्ट बनाई गई है जिसे एनएचआरसी को सौंपा जाएगा.

खबरों के अनुसार प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस से जुड़े प्रतिनिधिमंडल का एक दल उनके साथ जाएगा. जो इस दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ किये गए कार्रवाई को लेकर शिकायत दर्ज करवाएंगी. पार्टी के सूत्रों की माने तो उन नके साथ यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा, सांसद पी एल पुनिया समेत कई नेता साथ में रहेंगे. जो वे इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस द्वारा पेश आये बर्बरता की बात को बताएंगे.  यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी पहुंची मुजफ्फरनगर, CAA हिंसा में मारे गए परिवार वालों से की मुलाकात

बात दें कि प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की पुलिस की बर्बरता में मरने वाले परिवारों के साथ ही जिन प्रदर्शनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था. उनके परिवार से मुलाकात की थी. उन्हें कैसे कानूनी मदद दी जाए वकीलों के साथ वे खुद बैठक कर चर्चा की थी.