बीते छह दिन से अनशन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने सोमवार को कहा कि 2014 का लोकसभा (Lok Sabha Elections 2014) चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मेरा इस्तेमाल किया था. अन्ना हजारे ने कहा, हां बीजेपी ने 2014 में मेरा इस्तेमाल किया. हर कोई जानता है कि लोकपाल (Lokpal) के लिए किए गए मेरे आंदोलन ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता तक पहुंचा दिया. अब मैं उनके लिए कोई मतलब नहीं रखता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार देश के लोगों को गुमराह कर रही है और देश को निरंकुशता की ओर ले जा रही है.
अन्ना हजारे ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पिछले चार वर्षों से 'झूठ' बोल रही है. उन्होंने कहा कि आखिर कब तक झूठ चलता रहेगा? इस सरकार ने देश के लोगों को नीचा दिखाया है. राज्य सरकार का दावा है कि मेरी 90 प्रतिशत मांगें भी गलत हैं. उन्होंने कहा कि मेरे आंदोलन से 2011 और 2014 में लाभान्वित हुए लोगों ने मेरी मांगों से मुंह मोड़ लिया है और पिछले पांच वर्षों में उन्हें लागू करने के लिए कुछ नहीं किया. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सीएम देवेंद्र फडणवीस को फेसबुक पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
बता दें कि अन्ना हजारे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने गांव रालेगण सिद्धी में 30 जनवरी से केंद्र में लोकपाल और महाराष्ट्र में लोकायुक्त की तत्काल नियुक्ति और किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए अनशन पर बैठे हैं. अन्ना हजारे ने रविवार को आगाह किया था कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने वायदे पूरे नहीं किए तो वह अपना पद्म भूषण लौटा देंगे. 81 वर्षीय अन्ना हजारे को 1992 में तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया गया था.