महाराष्ट्र: सीएम देवेंद्र फडणवीस को फेसबुक पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को फेसबुक (Facebook) पर जान से मारने की धमकी मिली है. पंकज कुंभार नाम के एक फेसबुक पेज से सीएम देवेंद्र फडणवीस को धमकी दी गई है. इसके बाद पुलिस (Police) ने मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द सुरक्षा को और मजबूत कर दिया तथा मामले में आरोपी पंकज कुंभार को हिरासत में लिया है. आरोपी पंकज कुंभार ने अपनी धमकी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सोमवार को सातारा (Satara) में होने वाली रैली को निशाना बनाते हुए एक साथ कई लोगों को खत्म करने की चेतावनी दी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज कुंभार ने अपने फेसबुक पेज पर रोमन हिंदी में चेतावनी लिखते हुए खुद को 'अजमल कसाब' बताया. उसने लिखा, ‘आई एम अजमल कसाब, कल अजित दादा बच गया. अब सातारा में सीएम मरेगा. 26/11 आतंकवादी हमले ऐसा ऑपरेशन अब सातारा में होगा. सीएम और 40,000 लोग खल्लास, 4 फरवरी 2019, खंडाला, सतारा." यह भी पढ़ें- BMC Budget 2019: बीएमसी कमीश्नर अजॉय मेहता ने पेश किया 30,692 करोड़ का बजट, जानें किसे क्या मिला?

सातारा पुलिस क्राइम बांच के इंस्पेक्टर वी. जी. कुंभार ने बताया कि मामले में पुणे के रहने वाले पंकज कुंभार को मुंबई के अग्रीपाड़ा से हिरासत में लिया गया है. सातारा पुलिस साइबर क्राइम सेल के अधिकारी पी. आई. कुंभार ने बताया कि हमारी की एक टीम आरोपी शख्स की तलाश में मुंबई गई थी. उन्होंने बताया कि अभी के लिए वह हिरासत में है. हम उससे पूछताछ करेंगे और फिर आगे की कार्रवाई करेंगे.