जींद उपचुनाव नतीजे: अनिल विज ने सुरजेवाला पर कसा तंज, कहा- राहुल गांधी का हीरा कोयला साबित हुआ
रणदीप सिंह सुरजेवाला को जींद उपचुनाव में 22740 वोट मिले और वे तीसरे नंबर पर रहे.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा (Krishan Middha ) ने गुरुवार को हरियाणा की जींद विधानसभा सीट (Jind Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव में कड़े मुकाबले में अपने निकटतम उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला को करीब 13 हजार मतों के अंतर से हरा दिया. चौटाला जननायक जनता पार्टी (JJP) की तरफ से चुनाव लड़ रहे थे. भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (INLD) के विभाजन के बाद जेजेपी बनी थी. इस उपचुनाव में आईएनएलडी को भी कड़ा झटका लगा है. जींद के उपायुक्त और निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने कहा कि कृष्ण मिड्ढा 12,935 मतों के अंतर से जीते. कांग्रेस की तरफ के चुनाव में खड़े हुए कैथल से मौजूदा विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) तीसरे स्थान पर रहे.
हरियाणा के स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज ने बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा की जीत पर खुशी जाहिर की. वहीं, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाला पर निशाना भी साधा. अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी का हीरा, सुरजेवाला जींद उपचुनाव में कोयला साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सुरजेवाला को हीरा समझा था, मगर उनका हीरा इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहा. जनता ने राहुल गांधी के इस हीरे को नकार दिया है. जींद के लोगों ने सुरजेवाला को धूल चटा दी है.
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला को जींद उपचुनाव में 22740 वोट मिले और वे तीसरे नंबर पर रहे. जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला 37631 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. हार के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण मिड्ढा जनआकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे. यह भी पढ़ें- जींद विधानसभा उपचुनाव: कृष्ण लाल मिड्ढा ने मारी बाजी, बीजेपी ने INLD से छीनी सीट, कांग्रेस का हुआ बुरा हाल
गौरतलब है कि जींद उपचुनाव में 28 जनवरी को मतदान कराया गया था जिसमें कुल 75.77 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. आईएनएलडी विधायक हरिचंद मिड्ढा के निधन से यह सीट खाली हुई थी.