विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में जुटे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने रविवार शाम UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात की. ख़बरों के अनुसार दोनों के बीच चुनावों के बाद गठबंधन पर चर्चा हुई. इससे पहले नायडू ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात की थी. यह बैठक 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले गैर-भाजपा मोर्चे को मजबूती प्रदान करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के साथ नायडू के संवाद का हिस्सा थी.
बहरहाल, रविवार शाम नायडू कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष से मिले. बताया जा रहा कि चुनाव नतीजों के बाद की रणनीति पर चर्चा की. हालांकि, सोनिया के आवास पर दोनों नेता के बीच क्या बात हुई इस बारे में दोनों पार्टियों की ओर से कुछ नहीं कहा गया.
Delhi: Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu leaves 10 Janpath after a meeting with UPA Chairperson Sonia Gandhi pic.twitter.com/84ydrkvDYL
— ANI (@ANI) May 19, 2019
इससे पहले शनिवार को नायडू ने लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.