पंजाब कांग्रेस में अराजकता जारी: Congress MP Manish Tiwari

पंजाब कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने रविवार को पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रभारी हरीश रावत पर आरोप लगाया कि पंजाब में सोप ओपेरा अभी भी जारी है. तिवारी जी-23 का एक प्रमुख चेहरा भी हैं.

मनीष तिवारी(Photo Credits: FB)

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर: पंजाब (Punjab) कांग्रेस (Congress) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने रविवार को पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रभारी हरीश रावत पर आरोप लगाया कि पंजाब में सोप ओपेरा अभी भी जारी है. तिवारी जी-23 का एक प्रमुख चेहरा भी हैं. यह भी पढ़े: Punjab Congress Crisis: दिल्ली पहुंचे नवजोत सिंह ने राहुल गांधी को गिनाईं अपनी चिंताए, हरीश रावत बोले- बैठक में सिदधू ने वापस लिया इस्तीफा!

उन्होंने एक बयान में कहा, जिसे ट्वीट किया गया था, "मैंने ऐसी अफरातफरी और अराजकता कभी नहीं देखी, जो आज पंजाब कांग्रेस में हो रही है. एक पीसीसी अध्यक्ष द्वारा एआईसीसी की बार-बार खुली अवहेलना, सहकर्मी बच्चों की तरह एक-दूसरे से सार्वजनिक रूप से झगड़ते हैं. "

उन्होंने कहा, "पिछले 5 महीनों से यह पंजाब में कांग्रेस बनाम कांग्रेस है. क्या हमें लगता है कि पंजाब के लोग इस डेली सोप ओपेरा से ऊबे नहीं हैं? विडंबना यह है कि जिन लोगों ने इन सबकी शिकायत की, वे दुर्भाग्य से स्वयं सबसे खराब अपराधी बने हुए हैं. "

Share Now

\