मोदी के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- भगवान राम बनेंगे जहांपनाह और माता सीता होंगी बीबी
अनंत कुमार हेगड़े (Photo credits: Facebook)

कर्नाटकः केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े (Ananth Kumar Hegde) ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. अबकी बार उन्होंने हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक बाते कही है. दरअसल अनंत कुमार ने भगवान राम और माता सीता को लेकर एक टिप्पणी की है जिसके बाद उनके इस बयान से विवाद पैदा हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने हिंदू लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए.

कौशल विकास और उद्यमिता केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कर्नाटक के कोडागु जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ताजमहल पहले एक शिव मंदिर था, जिसे तत्कालीन राजा परमतीर्थ ने बनवाया था. ताजमहल को मुस्लिमों ने नहीं बनवाया था. उन्होंने इसके पीछे का तर्क बताया कि शाहजहां ने यह जमीन राजा जयसिम्हा से खरीदी थी. जिस बात का खुलासा खुद शाहजहां ने अपनी जीवनी में किया है. इसके बाद ही नाम बदलकर तेजो महालया को ताजमहल किया गया.

यह भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का विवादित बयान, कहा- 'जो हिंदू लड़कियों को छुए, उसके हाथ नहीं बचने चाहिए'

बीजेपी नेता ने अपने संबोधन में कहा कि हम अगर इसी तरह से सोते रहे तो हमारे घरों के नाम भी बदल दिए जाएंगे. उन्होंने कहा अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में भगवान राम को जहांपनाह और माता सीता को बीबी के नाम से बुलाया जाएगा.

गौरतलब हो कि इससे पहले अनंत हेगड़े ने टीपू सुल्तान को लेकर विवादित बयान दिया था. अनंत कुमार ने कहा था कि, टीपू जयंती पर उन्होंने ब्रिटिश शासकों से चार युद्ध लड़ने वाले टीपू सुल्तान को बलात्कारी और बर्बर हत्यारा बताते हुए टीपू जयंती पर होने वाले किसी भी सरकारी कार्यक्रम में शामिल न होने का ऐलान किया था.