
Uttarakhand ULB Polls: उत्तराखंड के रुद्रपुर नगर निकाय चुनाव में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. news9live.com की रिपोर्ट के अनुसार, यहां रुद्रपुर के नागला नगर पालिका में वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार वरुण कुमार को केवल एक वोट ही मिले हैं, जो खुद उनका अपना वोट था. जानकारी के अनुसार, नागला नगर पालिका में 367 मतदाताओं में से 165 ने देवेंद्र यादव को वोट देकर उन्हें जीत दिलाई, जबकि गंगावती देवी 118 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
तीसरे स्थान पर चिराग शर्मा को छह वोट मिले. वहीं, एक NOTA और छह वोट अवैध घोषित किए गए.
एक वोट से हारने पर हुआ हंगामा
दूसरी ओर, हरिद्वार के वार्ड नंबर 12 में एक और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. यहां भाजपा उम्मीदवार किरण जैसल ने निर्दलीय उम्मीदवार विकास कुमार (विक्की) को केवल एक वोट से हराकर पार्षद का पद जीता. इस करीबी हार के बाद विकास कुमार ने प्रशासन से पुनः मतगणना की मांग की, लेकिन जब उनकी मांग नहीं मानी गई तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया.
चुनावी प्रक्रिया का अनिश्चित पहलू
ये घटनाएं लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अनिश्चितता और उसमें शामिल भावनाओं की तीव्रता को दर्शाती हैं. चाहे एक वोट से हार हो या केवल एक वोट पाना, इन घटनाओं ने इस चुनाव को यादगार बना दिया.