पणजी, 30 जनवरी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को एकदिवसीय दौरे पर गोवा (Goa) पहुंचे, जहां उन्होंने सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. अमित शाह लोगों के घर-घर जाकर भी चुनाव प्रचार करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राज्य भाजपा के अध्यक्ष सदानंद शेट तनवाडे और अन्य ने दाबोलिम हवाई अड्डे पर शाह का स्वागत किया.
अमित शाह ने पोंडा में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "बीजेपी गोवा में विकास लाई. गांधी परिवार (Gandhi family)के लिए गोवा सिर्फ एक वेकेशन स्पॉट है. हमने राज्य का बजट 432 करोड़ (2013-14) से बढ़ाकर 2,567 करोड़ (वर्ष 2021) कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने बुनियादी ढांचे के विकास पर कुछ नहीं किया. हमने वही किया जो हमने वादा किया था"
BJP brought development to Goa. For Gandhi family, Goa is just a vacation spot. We raised state's budget from 432 Cr (2013-14) to 2,567 Cr (Yr 2021). Ex-CM Digambar Kamat did nothing on infrastructure development. We did what we promised: HM& BJP leader Amit Shah in Ponda pic.twitter.com/kEeBIPVAp6
— ANI (@ANI) January 30, 2022
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अमित शाह सनवोरदम विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. भाजपा ने पोंडा सनवोर्डेम और वास्को विधानसभा क्षेत्रों से क्रमश रवि नाइक गणेश गांवकर और दाजी सालकर को उम्मीदवार बनाया है. BJP ने गोवा के सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. राज्य में 14 फरवरी 2022 को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.
भारतीय चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते चुनावी राज्यों में रैलियों और रोड शो पर रोक को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था, लेकिन पहले चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकतम 500 लोगों के साथ सार्वजनिक सभा की अनुमति दी थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)