जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में जारी तनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) संसद सत्र के बाद तीन दिन के कश्मीर दौरे पर जाएंगे. अमित शाह घाटी के मौजूदा हालात पर अधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं. शाह यहां विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कश्मीर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान शाह अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. साथ ही सदस्यता अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के लिए प्रेरित भी करेंगे. अमित शाह यहां बूथ इंचार्ज की बैठक को संबोधित करेंगे. सूत्रों की मानें तो बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व कश्मीर घाटी में ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने के लिए रणनीति बना रहा है.
बता दें कि इन दिनों घाटी में तनाव चरम पर है. इससे पहले राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी छोड़ने की सलाह दी थी. घाटी में मौजूदा हालत को देखते हुए NIT श्रीनगर में भी अगले आदेश तक सभी क्लासेज को बंद कर दिया गया है. एनआईटी श्रीनगर में पढ़ाई करने वाले बाहर के छात्रों को घर वापिस भेज दिया गया है.
घाटी के हालत को देखते हुए सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सभी को शांत रहने व अफवाहों पर ध्यान न देने की नसीहत दी. कश्मीर में सियासी हलचल भी इस बीच तेज बनी हुई है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सहित सभी नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है.