भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को गृह मंत्रालय का प्रभार लेंगे. वहीं, राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी आज से रक्षा मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे. उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) से सांसद राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री (Defence Minister) के तौर पर अपना प्रभार संभालने से पहले दिल्ली (Delhi) स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) पहुंचे और शहीदों को याद किया. इस दौरान उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह (Admiral Karambir Singh) भी मौजूद रहे. बता दें कि राजनाथ सिंह के पास मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में गृह मंत्रालय था लेकिन अब नए मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद उन्हें रक्षा मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. उनसे पहले यह मंत्रालय निर्मला सीतारमण के पास था.
भारत के नए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष ढेरों चुनौतियों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण चुनौती तीनों सेवाओं के आधुनिकीकरण के काम में तेजी लाना है. उनके लिए अन्य बड़ी चुनौती चीन के साथ लगी सीमाओं पर शांति बनाए रखने की है. वह रक्षा मंत्री का पदभार ऐसे समय संभाल रहे हैं जबकि भारत ने तीन महीने पहले पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमला किया और माना जा रहा है कि सीमा पार आतंकवाद से निपटने के लिए भारत इसी नीति पर आगे भी चलेगा. यह भी पढ़ें- Modi Cabinet 2.0: अमित शाह को गृह, राजनाथ को रक्षा, निर्मला को वित्त, जयशंकर को विदेश मंत्रालय का जिम्मा, देखें पूरी लिस्ट
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh pays tribute at the National War Memorial. Army Chief General Bipin Rawat, Air Chief Marshal BS Dhanoa, Navy Chief Admiral Karambir Singh are also present. Rajnath Singh will formally take charge as the Defence Minister today. pic.twitter.com/4nAloADMQ4
— ANI (@ANI) June 1, 2019
राजनाथ सिंह को सेना, नौसेना और वायुसेना की युद्धक क्षमताओं को मजबूत बनाने की चुनौती का सामना करना है. इसकी वजह यह है कि क्षेत्रीय सुरक्षा के समीकरणों और भू राजनीतिक परिदृश्य में परिवर्तन आ रहा है. वहीं, मोदी कैबिनेट में नंबर दो का दर्जा पाने वाले गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) में नए चेहरे के तौर पर शामिल हो रहे हैं.