भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को जम्मू (Jammu) में विजय संकल्प सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने नारा लगाते हुए कहा, 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी...वो कश्मीर हमारा है, वो कश्मीर हमारा है...वो सारा का सारा है.' अमित शाह के साथ सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं ने भी ये नारा दोहराया. अमित शाह ने कहा कि पहले दिल्ली से जो जम्मू-कश्मीर के लिए ग्रांट भेजी जाती थी वह जम्मू-कश्मीर के दो परिवारों में ही सिमट कर रह जाती थी. आजादी के बाद पहली बार जम्मू और लद्दाख के लोगों को यह अहसास हुआ है कि सरकार उनके लिए भी बनी है. अमित शाह ने जम्मू में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पुलवामा (Pulwama) के अमर शहीदों को पुष्पांजलि भी अर्पित की.
इससे पहले अमित शाह ने पंजाब के अमृतसर में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलवामा आत्मघाती हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा और आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे. शाह ने कहा, "सीआरपीएफ जवानों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा. सरकार उन्हें (आतंकियों को) सबक सिखाएगी." यह भी पढ़ें- Kumbh Mela 2019: पीएम मोदी ने प्रयागराज कुंभ में लगाई डुबकी, सफाई कर्मियों के धोए पैर, देखें Video
देखें वीडियो-
जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी...वो कश्मीर हमारा है,
वो कश्मीर हमारा है...वो सारा का सारा है। pic.twitter.com/Auwa1Es6bc
— Amit Shah (@AmitShah) February 24, 2019
उन्होंने कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी एक मजबूत और स्थिर सरकार प्रदान कर सकती है और मोदी देश को आगे ले जाऐंगे. उन्होंने कहा, "अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे." विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि महागठबंधन के पास शीर्ष पद के लिए कोई चेहरा तक नहीं है. यह देश को आगे नहीं ले जा सकता.