Amit Shah in West Bengal: अमित शाह ने रवींद्रनाथ टैगोर को दी श्रद्धांजलि, विश्व भारती यूनिवर्सिटी में ले रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद
गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 20 दिसंबर: देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हैं. इस दौरे के दुसरे दिन की शुरुआत उन्होंने शांतिनिकेतन (Santiniketan) में स्थित रवींद्र भवन (Ravindra Bhawan) में रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) को श्रद्धांजलि देते हुए की. श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात् वह शांतिनिकेतन में विश्व भारती यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले उन्होंने बीते शनिवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक किसान के घर पर दोपहर भोजन किया. शाह का यह कदम तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी और तृणमूल एक ही थैली के चट्टे-बट्टे, वाम दलों से गठबंधन पर जल्द होगा फैसला: कांग्रेस प्रभारी जितिन प्रसाद

शाह राज्य में बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. शाह शनिवार को यहां पहुंचे और एक स्थानीय मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद केंद्रीय मंत्री सनातन सिंह के बलिझुरी स्थित आवास पर गए और वहां कच्चे मकान में फर्श पर बैठकर दोपहर का भोजन किया.

शाह के साथ इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और प्रदेश पार्टी प्रमुख दिलीप घोष भी थे. सिंह के परिवार की महिला सदस्यों ने केले के पत्ते पर शाकाहारी बंगाली व्यंजन परोसे.

यह भी पढ़ें- West Bengal: टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल, अमित शाह बोलें- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी ममता दीदी

शाह और अन्य मेहमान दो-मंजिला फूस के घर के बरामदे में फर्श पर बैठकर भोजन में 'साक भाजा', 'लोऊ दाल', 'शुक्तो', 'फूलगोभी तरकारी', 'पोस्तो' और 'तोक दोई' खाया. इससे पहले, सिंह की पत्नी सहित घर की महिला सदस्यों द्वारा केंद्रीय मंत्री और अन्य बीजेपी नेताओं का स्वागत शंख बजाकर किया गया.