शिवराज, रमन सिंह और वसुंधरा राजे को मिली नई जिम्मेदारी, अमित शाह ने तीनों को बनाया BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (File Photo)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने विधानसभा चुनाव 2018 में सत्ता गवाने वाले अपने तीनों मुख्यमंत्रियों को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. बीजेपी के तीनों दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे सिंधिया अब बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अमित मिश्रा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा बकप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah जी ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में श्री शिवराज सिंह चौहान , श्री रमन सिंह एवम् श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया को नियुक्त किया है, सभी को हार्दिक बधाई.

बता दें कि बीजेपी के ये तीनों दिग्गज नेता विधानसभा चुनाव 2018 में अपनी सत्ता गवां चुके हैं. शिवराज सिंह जहां पिछले 13 सालों से मध्यप्रदेश के सीएम थे तो वहीं रमन सिंह भी लगातार 15 सालों से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे और वसुंधरा राजे भी 2 बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. तीनों से सीएम की कुर्सी जाने के बाद अब बीजेपी ने अपने इन नेताओं को लोकसभा चुनाव 2019 के केंद्र में ला रही है. यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, राहत पैकेज की स्कीम तैयार, खेती के लिए मिलेंगे पैसे

बीजेपी अपने तीनों बड़े नेताओं को की ताकत आगामी लोकसभा चुनाव में लगाना चाहती है. इसी वजह से पार्टी अध्यक्ष ने तीनों को एक साथ बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.