कश्मीर में हालात सामान्य करने की चुनौती, अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को दिया ये निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में सामान्य स्थिति लाने के लिए बीजेपी नेताओं को घाटी के प्रमुख लोगों से संपर्क करने का निर्देश दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को मौलवियों, होटल मालिकों, व्यापारियों और टूरिज्म इंडस्ट्री के लोगों से संपर्क साधने को कहा है. दरअसल, अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली में कश्मीर के बीजेपी नेताओं के साथ हाई-लेवल मीटिंग की थी.

गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits-IANS)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कश्मीर (Kashmir) में सामान्य स्थिति लाने के लिए बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) को घाटी के प्रमुख लोगों से संपर्क करने का निर्देश दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को मौलवियों, होटल मालिकों, व्यापारियों और टूरिज्म इंडस्ट्री (Tourism Industry) के लोगों से संपर्क साधने को कहा है. दरअसल, अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली में कश्मीर के बीजेपी नेताओं के साथ हाई-लेवल मीटिंग की थी. आउटरीच कार्यक्रम (Outreach Program) के तहत, बीजेपी नेता सिविल सोसाइटी, एनजीओ, घाटी के धार्मिक और सामाजिक नेताओं से संपर्क करेंगे.

इससे पहले जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को दो महीने से चले आ रहे उस परामर्श को वापस लेने का निर्देश दिया जिसमें पर्यटकों को घाटी छोड़ने के लिए कहा गया था. उन्होंने इस परामर्श को वापस लेने को 10 अक्टूबर तक तामील कराने का निर्देश दिया. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने दो अगस्त को एक सुरक्षा परामर्श जारी कर कश्मीर घाटी में आतंकवादी हमले की आशंका का हवाला देते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से यथाशीघ्र कश्मीर छोड़कर चले जाने को कहा था. इस परामर्श के कुछ दिन बाद पांच अगस्त को केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने की घोषणा की थी. यह भी पढ़ें- कश्मीर में फिर लौटेंगे पर्यटक, राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले-10 अक्‍टूबर से हट रही हैं पाबंदियां.

उधर, जम्मू-कश्मीर में प्रमुख बाजारों के बंद रहने और सार्वजनिक वाहनों के सड़कों से नदारत रहने के कारण लगातार 65वें दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा. दशहरे पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बंद का असर ज्यादा दिखा, क्योंकि सरकारी कर्मचारी आज नौकरी पर नहीं गए.

Share Now

\