अमित शाह बोले- दिल्ली में अशांति के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली टुकड़े-टुकड़े गैंग जिम्मेदार, जनता को देना चाहिए दंड
अमित शाह (Photo Credits- ANI)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को विपक्ष पर संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह कर दिल्ली (Delhi) में शांति का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) का समय समाप्त हो गया है और राष्ट्रीय राजधानी में अगली सरकार बीजेपी बनाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सबको मजबूर किया कार्य संस्कृति फॉलो करने के लिए, मगर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ऐसे हैं कि जो नई नई चीजें करते हैं. उन्होंने एक नई शुरुआत की है, सोचना भी क्यों? बजट भी क्यों देना? भूमि पूजन भी क्यों करना? उद्घाटन भी क्यों करना? किसी का करा कराया है बस उसपर अपने नाम का ठप्पा लगा देना.

अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा गरीब लोगों को इसलिए नहीं पहुंचाया, क्योंकि उस योजना के आगे प्रधानमंत्री नाम जुड़ा है. केजरीवाल ने भले ही काम नहीं होने दिया, लेकिन दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में सातों सीटें बीजेपी की झोली में डाली हैं. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला, कहा- वे हमारे भारत को बांटकर नफरत के पीछे छिप रहे हैं.

देखें वीडियो-

अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल पर संसद के अंदर चर्चा हुई, कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था. इधर उधर की बातें करते थे. बाहर निकलते ही इसमें भ्रम फैलाना शुरू किया और दिल्ली को अशांत किया. कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में टुकड़े टुकड़े गैंग जो दिल्ली में अशांति के लिए जिम्मेदार है, इसको दंड देने का समय आ गया है. दिल्ली की जनता ने दंड देना चाहिए.