ममता बनर्जी के गढ़ कालीघाट में इस साल दुर्गा पूजा उत्सव का शुभारंभ कर सकते हैं अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ कालीघाट में इस साल के दुर्गा पूजा उत्सव का शुभारंभ कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credit-ANI)

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के गढ़ कालीघाट में इस साल के दुर्गा पूजा उत्सव (Durga Puja festival) का शुभारंभ कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. संघश्री दुर्गा पूजा कमेटी पिछले 73 साल से पूजा का आयोजन करती आई है. पिछले कुछ वर्षों में पूजा उत्सव की शुरुआत ममता बनर्जी ने की है.

हालांकि पश्चिम बंगाल में भाजपा के उभार के बाद से काफी कुछ बदल चुका है। पार्टी को लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 42 में से 18 सीटों पर जीत मिली है और उसके पास ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से सिर्फ चार सीटें कम हैं. यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा-केंद्रीय एजेंसियां दे रहीं TMC नेताओं को धमकी, बीजेपी में शामिल होने का डाल रहीं दबाव

भाजपा की राज्य इकाई के सचिव सायंतन बसु संघश्री दुर्गा पूजा कमेटी के प्रमुख हैं. कमेटी के एक पदाधिकारी ने हालांकि कहा कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

कमेटी के सहायक महासचिव सौरवदीप दत्ता ने कहा, "इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. श्री सायंतन बसु हमारे अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा है कि वह इस बार दुर्गापूजा के शुभारंभ की तारीख तय करने के लिये अमित शाह के कार्यालय से बात करेंगे."

Share Now

\