गोरखपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) ने यूपी के गोरखपुर में रोड शो किया. इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. बताना चाहते है कि बीजेपी अध्यक्ष (Amit Shah) का रोड शो टाउन हाल से शुरू हुआ. यह शहर के व्यस्ततम घोस कंपनी, रेती चौक, नखास, बक्शीपुर, चित्रगुप्त मंदिर होते टाउन हाल पर आकर खत्म हुआ. अमित शाह ने गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन (Ravi Kishan) के लिए प्रचार किया. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी उनके साथ मौजूद रहे. इस रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ता जय श्रीराम और कमल खिलेगा, बस कमल खिलेगा के नारे लगाए.
इससे पहले अमित शाह (Amit Shah) ने महराजगंज में कहा कि उत्तर प्रदेश के बदहाली का जिम्मेदार अखिलेश व मायावती हैं. पूरे देश के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. बुआ-बबुआ की सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ अपनी जेबें भरीं. आज देश व प्रदेश में खुशहाली है. हर गरीब को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. भ्रष्टाचार खत्म हो चुका है. इसलिए देश की तरक्की और खुशहाली के लिए केंद्र में भाजपा की सरकार जरूरी है. यह भी पढ़े-बंगाल में अमित शाह पर हुए हमले पर एजाज खान ने ली BJP की चुटकी, कहा- बंगाल, गुजरात नहीं है!
Gorakhpur: BJP President Amit Shah campaigns for party's candidate from Gorakhpur, Ravi Kishan. Chief Minister Yogi Adityanath also present. pic.twitter.com/g68dNJu6Wz
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2019
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी अध्यक्ष (Amit Shah) ने कहा कि राहुल गांधी 55 साल के कार्यों का हिसाब दें. देश को पीछे ले जाने में कांग्रेस का हाथ है. जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.