अमित शाह के जन्मदिन पर नेताओं ने दी बधाई, पीएम मोदी ने ख़ास अंदाज में किया विश
पीएम मोदी और अमित शाह Photo: PTI

नयी दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अमित शाह सोमवार को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि शाह जिन्हें बीजेपी का चाणक्य भी कहा जाता है वो अपनी चुनावी रणनीति बनाने के लिए मशहूर है. 2014 में बीजेपी की कमान थामने वाले शाह ने पुरे देश में पार्टी का विस्तार किया. उन्होंने त्रिपुरा में लेफ्ट का किला ढहाते हुए वहां बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई. उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हुई साथ ही महाराष्ट्र में पहली बार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी.

बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सोमवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी दृढ़ता और कठिन परिश्रम पार्टी के लिए मूल्यवान संपत्ति है.शाह आज 54 वर्ष के हो गए. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘अमित भाई के नेतृत्व में पूरे भारत में पार्टी का महत्वपूर्ण विस्तार हुआ है। उनकी दृढ़ता और कठिन परिश्रम पार्टी के लिए मूल्यवान संपत्ति है.’’

पीएम मोदी के आलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी शाह को विश किया.

बता दें कि इस समय 20 राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार है. यानी देश के कुल 29 राज्यों में सिर्फ 9 राज्य में ही दूसरी सरकारें हैं.