अमित शाह ने असम में फूंका चुनावी बिगुल, कहा- जवानों की शहादत नहीं जाएगी बेकार, दिया 'फिर एक बार मोदी सरकार' का नारा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit-ANI)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) रविवार को असम दौरे पर हैं. शाह ने यहां युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शाह ने कहा 'मैं असम के बेटे मनेश्वर बसुमतरी और अन्य सीआरपीएफ कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में यह कांग्रेस की सरकार नहीं है. यह बीजेपी है.' शाह ने भरोसा दिलाया कि नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार असम के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

शाह ने कहा कि आतंकवाद का करारा जवाब दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी सामने रखा. शाह ने असम और नॉर्थ ईस्ट में विकास कार्यों का हवाला देते हुए प्रदेश की जनता से वोट देने की अपील की. शाह ने जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा ये हमारा हिसाब है, मैं हिसाब देना आया हूं. 133 योजनाओं का गुलदस्ता नरेंद्र मोदी सरकार ने दिया है. यह भी पढ़ें- बिहार के बरौनी से पीएम मोदी ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- जो आग आपके दिल में लगी है, वही मेरे अंदर भी धधक रही है

अमित शाह ने आगे कहा हम चाय बागान वालों के लिए बहुत बड़ी योजना लेकर आए हैं. पूरे नॉर्थ ईस्ट के अंदर, जब माताओं को गर्भावस्था में छुट्टी नहीं मिलती थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने 6 महीने की छुट्टी और 12 हजार रुपये देने का काम किया है. हर छोटे और सीमांत किसान के खाते में 6 हजार रुपये मोदी सरकार ने देना शुरू किया है.

शाह ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है, असम में जनसांख्यिकीय परिवर्तनों को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी उसे दोबारा लाएंगे. हम असम को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे, इसलिए एनआरसी लाया गया और हर घुसपैठिए को प्रत्यर्पित किया जाएगा. शाह ने पूरे जोश में असं की जनता से पूछा क्या आप फिर से मोदी जी की सरकार बनाएंगे, क्या मोदी जी को फिर से पीएम बनाएंगे. क्या सिटिजनशिप बिल पर हमारा समर्थन करेंगे.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शह ने कहा कि 55 साल तक कांग्रेस ने काम किया क्या, यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया. 2700 गांव में बिजली नहीं थी, राहुल बाबा सुनते हो, हमारी सरकार ने गांव गांव बिजली पहुंचाने का काम किया है. हर गरीब को पांच लाख रुपये तक का इलाज का खर्चा नरेंद्र मोदी सरकार उठाती है. 2 लाख रुपये तक का खर्च हमारी असम सरकार उठाती है. मोदी सरकार ने 5 साल में नॉर्थ ईस्ट और असम को रेल, सड़क, हवाई जहाज से जोड़ने का काम किया है. इस बार सरकार बने तो देश भर के अखबार लिखें कि इस बार सरकार बनी है तो नॉर्थ ईस्ट और असम के लोगों की वजह से बनी है.