नई दिल्ली. पीएम मोदी की ओर से पूर्व पीएम राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) पर दिए गए बयान पर अमेठी के लोगों को बहुत बुरा लगा है. इसका एक उदाहरण यह है कि एक शख्स को तो यह बयान इतना बुरा लगा कि उसने प्रधानमंत्री मोदी के बयान की निंदा करते हुए चुनाव आयोग को खून से पत्र लिखा है. यूपी के अमेठी के शाहगढ़ विकास खंड निवासी मनोज कश्यप ने खून से लिखा कि यह राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) का अपमान है. इस शख्स के पत्र को कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है.
खून से पत्र लिखने का दावा करते हुए मनोज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बयान को अत्यंत पीड़ादायी व करोड़ों देशवासियों को आहत करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी ने 18 वर्ष के लोगों को मताधिकार, पंचायतीराज व्यवस्था लाने के साथ में देश में कंप्यूटर की क्रांति लाकर देश का गौरव बढ़ाया. यह भी पढ़े-प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताया तो राज ठाकरे बोले- मोदी को माफ नहीं करेगा देश
स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के मोदी के अपमान जनक टिप्पणी पर अमेठी के इस नवजवान ने निर्वाचन आयोग को चुनाव सम्पन्न होने के बाद खून से लिखा पत्र। pic.twitter.com/tEHTLZ1oRN
— Deepak Singh (@DeepakSinghINC) May 7, 2019
उनके इस कार्य की सराहना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी तक कर चुके हैं. बोफोर्स मामले में राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) को कोर्ट से क्लीन चिट भी मिल चुकी है. पीएम मोदी (PM Modi) के बयान से अमेठी वासियों में गुस्सा है.
गौरतलब है कि शनिवार को एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस पर राफेल डील को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए पूर्व पीएम राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) के बहाने राहुल गांधी की आलोचना की थी. पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' के रूप में समाप्त हुआ था.